नमस्कार दोस्तों हमारी टीम आज आपके लिए Dimagi Paheliyan with Answers in Hindi जो आपकी Dimagi Kasrat करने में बहुत मदद करेगी।
Dimagi Paheliyan
ऐसी पहेलियाँ जिनसे हमारी Dimagi Kasrat होती है। इन्हे कुछ इस प्रकार से बनाया जाता है जिसको हल करने के लिए हमे अपने दिमाग पर बहुत जोर देना पड़ता है। इसलिए इन्हे दिमागी पहेलियाँ कहते है। हमारी आज की पोस्ट में हम लेकर आये है कुछ ऐसी ही दिमाग घुमा देने वाली पहेलियाँ हिंदी में उतर के साथ। इन्हे आप dimagi kasrat paheliyan भी कह सकते है।
also read – Jasoosi paheliyan
Dimagi Paheliyan with Answers
वो कोनसी ऐसी सब्जी है
जिसके नाम में चाभी और
ताला दोनों आते है ?
Answer – लौकी (LOCK – KEY)।
( इसमें lock और key दोनों शब्द आते है और यह एक सब्जी है। )
ऐसी क्या चीज़ है जिसके पास
बहुत साडी रिंग तो है
पर रिंग पहनने के लिए एक भी ऊँगली नहीं है ?
Answer – मोबाइल
( इसमें बहुत साडी रिंगटोन होती है और रिंग बजती भी है पर इसमें कोई भी ऊँगली नहीं होती है। )
एक ऐसी चीज़ का नाम बताओ जिसे अगर आप
फ्रिज में भी रख डोज
चाहे कितना भी ठंडा कर डोज
पर वो गरम ही रहेगी ?
Answer – गरम मसाला
(गरम मसाला को गरम ही कहेंगे चाहे उसे पुरे दिन फ्रिज में रख दो। )
एक चले हाथी जैसी चाल
दूजा चीता होय।
तीसर चले घोड़ा के चाल,
फिर भी हमेशा सामना होय।।
जवाब – घड़ी
( घडी की सभी सुईया अलग अलग गति के साथ चलती है, फिर भी वह एक साथ आकर मिलती है। )
न किसी का लांच न किसी की हानि
बराबर कर के सबको देता
बिना किसी परेशानी ?
जवाब – तराजू
( ये हमेशा बराबर टोल करता है जिससे किसी का नुकशान नहीं होता और हक़ के अनुसार ही मैप आता है। )
कौन गली,कौन खेत पहाड़ी,
खड़ा रहता हूँ सीना तान।
मेरे से है जग उजियारा,
सब मौसम मेरा एक समान।
जवाब – बिजली खम्भा।
( बिजली का खम्भा हर जगह होता है चाहे वो कैसी भी जगह हो बिजली का एक स्थान से दूसरे स्थान पर करने के लिए खम्भों हो हर जगह लगाना। )
Paheliyan with answers
में हरी तो क्या हुआ
मेरे बच्चे तो ह काले
ऐसा कर मुझे छोड़
बस मेरे बच्चो को खाले
जवाब- इलायची।
( इलायची ऊपर से हरी होती है और इलायची के दाने काळा होते है। और हम सब खाने के लिए अक्सर इलायची के दानो का उपयोग करते है। )
वो ऐसा कौन सा वाहन है
जो बहुत ही ज्यादा भारी
होने के बाद भी
आपके ऊपर से चला जाता है
और फिर भी आपको कुछ भी नही होता है।
जवाब – हवाई जहाज।
( हवाई जहाज बहुत भरी और वजन दर होता है और ये हमारे ऊपर से जाता है पर बहुत हवा में होने से हमे प्रभावित नहीं करते। )
बिना सर का एक पंछी
पंख उसके एक हज़ार
उड़ न सके फिर भी वो
लगता है उसका बाजार।
जवाब- किताब।
( किताब को बिना सर का पंछी कहा गया है। और इसके पेज को पंख और इसी बिक्री के लिए बाजार लगता है। )
एक फोटोग्राफर ऐसा
जो बारिश होने पर ही फोटो खींचे।
बताओ कौन..?
जवाब- बिजली।
( बिजली चमकती है तो उसमे कैमरे जैसी रौशनी आती है इसलिए उसे फोटोग्राफर कहा है। )
मेहनत करने पर में औ
जो लगे हवा तो मर जाऊ
धुप खा के फिर जी जाऊ।
जवाब – पसीना।
( जब हम कोई मेहनत का काम करते है या धुप में हमे पसीना आता है और हवा से पसीना चला जाता है। )
एक शहर है मीठे रस से भरा
जो जाओगे लगाने हाथ
डंक चुभा के आओगे साथ
बताओ क्या..?
जवाब – मधुमक्खी और छत्ता।
( मधुमखी के छते में मीठा शहद होता है, और इसके पास जाने पर मधुमखिया ढंक मर देती है। )
एक जंगल में काले पेड़ घनघोर,
रोज जितना काटो चक-चक।
फिर भी उतना उगे फट-फट।।
जवाब- दाढ़ी।
( काले पेड़ दाढ़ी के बालो को कहा है, इन्हे काटने पर ये वापस उग जाते है )
उस पक्षी का नाम बताइए 
जिसका मतलब
अंग्रेजी में ज्यादा होता है ?
जवाब- मोर (More=ज्यादा)।
( मोर एक पक्षी है और इंग्लिश में इसका मतलब ज्यादा होता है। )
ऐसी कौन सी फिश (मछली) है
जो पानी में तैर नहीं सकती ?
जवाब- सेल्फिश।
( सेल्फिश का मतलब स्वार्थी होता है। )
दोस्तों आपको ये दिमागी पहेलियाँ कैसी लगी और आपके पास यदि कोई पहेली है और आप हमसे पूछना चाहते हो तो हमे कमेंट करे।
Also read –