hello dosto humari iss post me best Jasoosi Paheliyan in Hindi and Majedar jasoosi games. yha apko best nai nai jasoosi paheliyan with answers milegi humne pure internet ki best paheliyo ka collection is post me kiya hai.
Jasoosi Paheliyan
जासूसी पहेलियाँ आपके दिमाग को तेज़ करने में बहुत हेल्प करती है। साथ इन पहेलियों को हल करने से आपका दिमाग का टेस्ट भी होता है। ये ऐसी पहेलियाँ होती है जिसमे आपको एक घटना बताई जाती है या एक ऐसी परिस्थिति का विवरण किया जाता है जो बहुत पेचीदा होती है यकीन आप अपने दिमाग का उपयोग करके उसका हल हो। इनका हल लिए आपको एक जासूस की तरह सोचना पड़ता है इसलिए इन पहेलियों Jasoosi paheliyan को कहते है।
also read – Double meaning Paheliyan
Majedar Jasoosi Paheliyan
जासूसी पहेलियाँ 1
किशन एक कमरे के अंदर फंस गया
उससे निकलने के लिए उसके पास 3 दरवाजे है
उसे तीन में एक ही दरवाजा चुनना है
एक दरवाजे के पीछे सीरियल किलर है जो किशन को तुरंत मार हत्या कर देंगे.
दूसरे दरवाजे को खोलते ही उसमे सारी आग की लपटे निकलती है जो किसी को भी जला देंगी
आखरी दरवाजे के पीछे एक शेर है जो 6 महीने से भूखा है.
अब बताइए, किशन को तीनो में से कौन-सा दरवाजा चुनना चाहिये ?
Answer – किशन को 3 नंबर का दरवाजा चुनना चाहिए, क्योकि उसमे एक शेर है जिसे ६ महीने से खाने को नहीं मिल तो वो अब तक मर गया होगा और किशन की जान बच जाएगी
जासूसी पहेलियाँ 2
एक औरत का घर पंद्रहवी मंजिल पे था
वो अपने घर के अंदर की तरफ से खिड़की साफ कर रही थी
फिर वो उस खिड़की से कूद गई पर फिर भी उसे
कुछ भी नहीं हुआ और वो बच गई।
Answer – औरत खिड़की से अपनी बालकनी में कूदती है
जिससे वो खिड़की को अच्छी तरह बाहर से भी साफ़ कर सके।
पेड़ से एक आम गिरा
पहला गूंगा है, दूसरा अँधा है ,
तीसरा बहरा है, चौथा के दोनों हाथ नहीं है
और पांचवा दोनों पैरों से लाचार है .
बताइए, आम सबसे पहले कौन उठाएगा ?
Answer – सेब के पेड़ है उससे आम गिर ही नहीं सकता।
जासूसी पहेलियाँ 4
बहुत ज्यादा सर्दियों का टाइम था
उसको ठण्ड लग रही थी
लेकिन कमरें में अनुज को चिमनी , एक मोमबत्ती और एक लकड़ी का चूल्हा दिखा.
और एक मचिक की तिल्ली भी मिली.
अब आप बताइए अनुज क्या चीज सबसे पहले जलाएगा?
Answer – मचिक की तिल्ली पहले जलाएगा
क्योकि वो सबसे पहले माचिज़ की तिल्ली जलाएगा उसके बाद ही कुछ और।
जासूसी पहेलियाँ 5
एक बार एक आदमी पुलिस जाकर कहता है
क्या आप बता सकते हो पुलिस को यह कैसे पता लगा की वह झूट बोल रहा है ?
Answer – पुलिस को आता चल गया क्योंकी जब लाइट ही नहीं थी तो डोर बेल (Doorbell) बजने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता।
One thought on “Jasoosi Paheliyan In Hindi, जासूसी पहेलियाँ, Majedar games”